एक साल में 12000% का रिटर्न, 50 पैसे से 55 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर

एक साल में 12000% का रिटर्न, 50 पैसे से 55 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 50 पैसे से चढ़कर 55 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 12000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
एक पेनी स्टॉक ने पिछले एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation) का है। कंपनी ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है। कैसर कॉरपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 50 पैसे से चढ़कर 55 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 12000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 130.55 रुपये का है। 

एक साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ से ज्यादा
कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर 21 अक्टूबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचें (BSE) पर 46 पैसे के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 57.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 12465 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.24 करोड़ रुपये होता। 

इस साल अब तक 1800% से ज्यादा का रिटर्न
कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 1880 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कैसर कॉरपोरेशन के शेयर बीएसई पर 2.92 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 57.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। साल की शुरुआत में ही कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट अब करीब साढ़े 9 महीने बाद 19.60 लाख रुपये हो गया है। हालांकि, पिछले 1 महीने में कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट आई है।