शिवनाथ नदी में लाखों मछलियों एवं कुछ मवेशियों की मौत, हाईकोर्ट ने सीएस-कलेक्टर से मांगा जवाब

शिवनाथ नदी में लाखों मछलियों एवं कुछ मवेशियों की मौत, हाईकोर्ट ने सीएस-कलेक्टर से मांगा जवाब

मुंगेली । मुंगेली जिले में शिवनाथ नदी में लाखों मछलियों और कुछ मवेशियों की मौत के मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। वहीं, आबकारी और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव, मुंगेली कलेक्टर, एसपी और आबकारी उपायुक्त समेत 7 अधिकारियों को पक्षकार बनाया है। मामले की सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां और कुछ मवेशी मरे मिले। आबकारी और पर्यावरण विभाग की टीम गांव पहुंची और जहरीले पानी का सैंपल लिया। विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर सरगांव पुलिस ने एनीकट में मिले मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कराया।
स्थानीय लोग नदी में मरी मछलियों को खाने के लिए घर ले जा रहे थे। इस दौरान कोनी गांव के युवक ज्ञान चंद वर्मा ने उन्हें जागरूक करने के लिए एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।