संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान के शिक्षकों ने बच्चो को अभिप्रेरित किया...

संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान के शिक्षकों ने बच्चो को अभिप्रेरित किया...

- विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया
भिलाई। छोटे छोटे बच्चो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ साथ अन्वेषण की प्रवित्ति का विकास हो, इस परिपेक्ष्य में शासकीय उच्त्तर माध्यमिक शाला केम्प 01, भिलाई  द्वारा अपने संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला तथा उच्त्तर माध्यमिक शाला का सम्मिलित रूप से संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य रूप से शाला की प्राचार्य श्रीमती जया तिवारी, संकुल समन्वयक पी.शंकर  गेंड्रे, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती राजकुमारी पटेला, देव प्रसाद बंजारे , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रवि कुमार साहू  एवं मार्गदर्शक शिक्षक अंजली पञ्च , साधना चंद्राकर, मुकेश दीवान, अर्चना खैरवार सुशीला चतुर्वेदी सहित 20 प्रादर्शो को लेकर आये 39 बच्चो ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

              कार्यकम में समस्त प्रधान पाठको एवं विज्ञान के शिक्षकों ने बच्चो को अभिप्रेरित किया , इसी क्रम शाला की प्राचार्य श्रीमती जया तिवारी बच्चो के प्रादर्शो का गहनता से अध्धयन करते हुए उसके वैज्ञानिक तथ्यों को समझाया गया। श्रीमती तिवारी ने बच्चो में वैज्ञानिक अभिरुचि के साथ साथ सामूहिक अधिगम  के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रादर्श के प्रस्तुतिकरण एवं नवाचार के आधार पर प्राथमिक , माध्यमिक एवं हायर  सेकेंडरी स्तर पर विधयर्थियो को पुरुस्कृत  भी किया गया। प्राथमिक स्तर में प्रथम माहेश्वरी निषाद, द्वितीय हर्ष भिरारिया, तृतीय सूर्यकान्त सिंह । माध्यमिक स्तर पर प्रथम आतिफा खान,  द्वितीय रिया निषाद, तृतीय राहुल रॉय तथा हायर सेकंडरी स्तर पर प्रथम अंजू,  द्वितीय आर. रश्मिता , तृतीय  प्रिया सोनकर रही। कार्यक्रम  में उपस्ठित अतिथियों के प्रति आभार श्रीमती विनीता सिंह द्वारा किया गया ।  प्रदर्शनी का संयोजन एवं संचालन श्रीमती रत्ना साहू द्वारा किया गया।