विधानसभा:  पीएम आवास के लिए छोटे टे्रक्टर से मिलेगा नि:शुल्क रेत : ओपी चौधरी

विधानसभा:  पीएम आवास के लिए छोटे टे्रक्टर से मिलेगा नि:शुल्क रेत : ओपी चौधरी
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-रेत अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार घिरती नजर आई

रायपुर । राज्य में रेत के अवैध खनन, परिवहन के मुद्दे पर आज विधानसभा में सत्ता पक्ष घिरती नजर आई। विपक्ष के साथ ही कुछ अन्य सदस्यों ने आज प्रदेश में चल रहे रेत के अवैध खनन, परिवहन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने मामला उठाते हुए कहा कि अवैध रेत खदान की शिकायत आई है. क्या रेत खदानों में मशीनों से लोडिंग की अनुमति है? मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि किसी को मशीन से लोडिंग की अनुमानित नहीं है. बिना अनुमति के अगर कहीं खनन चल रहा है तो इस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी. भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि आप अभी हेलीकॉप्टर से अभी चलिए, अगर 200 से ज़्यादा पोकलेन उत्खनन करती नहीं मिली तो मैं अपनी विधायिका से इस्तीफ़ा दे दूंगा।