देवांगन समाज ने संगठित होकर शासन और प्रशासन के सहयोग से भू-माफियाओं और जमीन दलालों को दिया मुंहतोड़ जवाब 

देवांगन समाज ने संगठित होकर शासन और प्रशासन के सहयोग से भू-माफियाओं और जमीन दलालों को दिया मुंहतोड़ जवाब 
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

-  भू-माफियाओं द्वारा उजाड़े गए परमेश्वरी उद्यान में  सामूहिक वृक्षारोपण कर फिर से पौधे रोपे गए

-  परमेश्वरी भवन, मंदिर एवं उद्यान परिसर में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाया गया 

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु रविवार को सुबह  परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली स्थित "परमेश्वरी उद्यान" में सामूहिक वृक्षारोपण का आयोजन कर बड़ी संख्या में फूलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, देवांगन समाज के सभी इकाइयों, समस्त बीसी ग्रुप सहित महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ जनों नें सामूहिक वृक्षारोपण में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
      उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी भवन से लगे हुए भूमि पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर द्वारा वर्षों पूर्व सामूहिक वृक्षारोपण कर तार का घेरा लगाया गया था, जिसे कुछ दिनों पूर्व भू-माफियाओं और जमीन दलालों ने अपना कब्जा करने के लिए दिन दहाड़े तार का सुरक्षा घेरा को तोड़ फोड़ कर उसमें लगे पौधों और जनप्रतिनिधियों के नाम पट्टिकाओं को उखाड़कर फेंक दिया था। इसकी लिखित शिकायत समिति के पदाधिकारियों ने नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला से की थी। इसके बाद देवांगन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर शशि सिन्हा, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम (राजस्व) मुकेश रावटे एवं लवकेश ध्रुव से मिलकर गुहार लगाई और भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने तथा उक्त भूमि को देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर को विधिवत आबंटित करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। शासन और प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और उक्त भूमि पर पुनः वृक्षारोपण कर उसे अपने कब्जे में रखने हेतु देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर को निर्देशित किया। 

इस तरह देवांगन समाज ने संगठित होकर शासन और प्रशासन के सहयोग से भू-माफियाओं और जमीन दलालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस उपलब्धि से उत्साहित देवांगन समाज के सभी इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, सभी विभाग प्रभारियों, महिलाओं, युवाओं सहित वरिष्ठ जनों ने रविवार को सुबह बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समूहों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, पर्यावरण विद बालूराम परगनिहा आदि ने अपने पदाधिकारियों और टीम सहित सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और सामूहिक पौधे रोपे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

          देवांगन समाज को समर्थन देने के लिए नगर निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा, एमआईसी सदस्य सोनिया देवांगन, पार्षद सरिता देवांगन, नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला आदि ने भी सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर 50 से अधिक पौधे रोपे। जन कल्याण समिति द्वारा परमेश्वरी भवन, मंदिर एवं उद्यान परिसर में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को महापौर शशि सिन्हा, एमआईसी सदस्य सोनिया  देवांगन, पार्षद सरिता देवांगन, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, एड्वोकेट एवं विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन ने संबोधित करते हुए देवांगन समाज की एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में समाज के गायक गायिकाओं ने संगीतमय गीतों से समां बांधा।
           समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने सामूहिक वृक्षारोपण में भाग लेने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों, शासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम रिसाली, सर्व समाज संगठन, वरिष्ठ नागरिक महासंघ, पर्यावरण विभाग सहित देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के समस्त पदाधिकारियों, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है।