भगवानपुर बनास नदी से  रात के अंधेरे में हो रहा रेत का अवैध उत्खन्न, तस्करी  संबंधित अधिकारी ने साधी चुप्पी

भगवानपुर बनास नदी से  रात के अंधेरे में हो रहा रेत का अवैध उत्खन्न, तस्करी  संबंधित अधिकारी ने साधी चुप्पी
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

एमसीबी / जनकपुर (खगेन्द्र यादव)। ग्राम पंचायत भगवानपुर से अवैध रेत को रोकने में विधायक रेणुका सिंह भी सफल होते दिखाई नहीं दे रही ।
मिली जानकारी इस प्रकार है की ग्राम पंचायत भगवानपुर के आगे बनास नदी पड़ता है जिसका एक किनारा वन परिक्षेत्र जनकपुर अंतर्गत आता है और दूसरा किनारा  वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के अंतर्गत आता है।
रेणुका सिंह के विधायक बनते ही जहाँ जनकपुर वन परिक्षेत्र अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए धरातल पर काम किया और अपने क्षेत्र से अवैध रेत तस्करी को रोकने में सफलता हासिल किया। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चरणकेश्वर सिंह ने बताया कि अवैध रेत तस्करी की जानकारी मिलते ही बनास नदी में रेत निकालने वाली जगह पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है। और अब वन परिक्षेत्र कुवांरपुर से रात में ट्रैक्टर से होता है अवैध रेत भंडारण और रात या भोर में हाईवा से निकल जाता है।  क्योंकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रेत की कीमत लगभग ₹60000 प्रति हाईवा है। इसीलिए यह रेत तस्कर लगातार रात के अंधेरे में रेत तस्करी करते आ रहे हैं।

उपवन मंडल जनकपुर के वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के बनास नदी से नहीं रूक रहा है अवैध रेत परिवहन। जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवैध रेत तस्करी पर रोक लगा दी गई है। वही दूसरी तरफ वन परिक्षेत्र कुंवारपुर अवैध रेत तस्करो का साथी बन गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुंवार पुर रेंज के फायर वाचर राजमणि उपाध्याय और मनोज सिंह की संलिप्तता है. इन दोनों के देख रेख में अवैध रेत का धंधा चल रहा है। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर शिव प्रसाद ध्रुव का कहना है कि जल्द ही वन परिक्षेत्र कुवांरपुर से हो रहे अवैध रेत तस्करी को रोका जाएगा यदि यहां से रेत तस्करी हो रही है तो। अभी मुझे रेत तस्करी की जानकारी नहीं है।
अभी हाल में एक महीना पहले खनिज विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास व अन्य क्षेत्रीय कामों के लिए ट्रेक्टर से लोग रेत ले जा रहे थे. ऐसे दस बारह ट्रैक्टरो को जप्त किया था।
पर पूरी रात रेत निकालकर अवैध तरीके से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भेजनें वालों पर खनिज विभाग और वन विभाग कुंवारपुर रेंज क्यों मेहरबान है. ऐसी मेहरबानी एक लम्बा डील की ओर इशारा कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान विधायक रेणुका सिंह ने भी कई गावों में वादा किया था की मेरे विधायक बनते ही अवैध रेत का धंधा पूरी तरह से बंद हो जाएगा. जनता से किया गया उनका वादा भी खोखला साबित हो रहा है।