‘ नवज्ञान ’ करेगा युवा सपनों को साकार; प्रतियोगी परीक्षाओं के मूल तत्वों पर फोकस

‘ नवज्ञान ’ करेगा युवा सपनों को साकार; प्रतियोगी परीक्षाओं के मूल तत्वों पर फोकस
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। ज्ञानधानी दुर्ग में पहली बार युवाओं के लिए समर्पित शिक्षण संस्थान ‘नवज्ञान ’ प्रारंभ हो रहा है। जहां शासकीय सेवाओं के चयन की तैयारी के साथ कौशल विकास और परीक्षा की मूलभूत तथ्यों पर फोकस किया जाएगा । खास तौर पर इस संस्थान में विद्यार्थी को वर्तमान परीक्षा प्रणाली के दृष्टिकोण से तैयार किया जाएगा । इससे आत्मबल का विकास और स्वपरिश्रम के आधार पर शासकीय सेवाओं के चयन हेतु होने वाली परीक्षाओं में चयनित हो सकेंगे।
इस संस्थान में प्रवेश लेने वाले युवाओं को जीवन में आने वाली सभी चुनौतियां को हल करने का उचित माध्यम और बाहरी आवरण से मुक्त परिवेश प्रदान किया जाएगा। जिससे वह अपने मन के डर को निकाल कर  हर प्रकार की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए एक स्वतंत्र और सटीक माध्यम से तैयारी कर सकें। यह संस्था युवाओं द्वारा युवा वर्ग को समर्पित संस्था होगी। जो युवा वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने प्रतिबद्ध होगी।