हाथों में माइक थामकर महिलाओ ने विधायक को बताई समस्या...

हाथों में माइक थामकर महिलाओ ने विधायक को बताई समस्या...
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

- मन की बात सुनने पहुँचे विधायक गजेंद्र ने नागरिकों से किये सीधे संवाद

दुर्ग। शांतिनगर के निवासियों ने विधायक गजेंद्र यादव से संवाद कर वार्ड 17 में मुलभुत समस्या को बताया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया । आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुँचे विधायक से माइक में महिलाओ युवतियाँ ने बात की, किसी ने नाली और सफाई नहीं होने की जानकारी दी तो युवाओ ने सुविधायुक्त खेल मैदान मांगा। 
वार्ड 17 शांतिनगर में रविवार को विधायक गजेंद्र यादव जनता से रूबरू हुये जिसमें नागरिकों से सीधे विधायक ने बात करके उनकी समस्याओं को जाना। महिला सशक्तिकरण को लेकर पी एम मोदी के मन की बात सुनने के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओ ने अपने विधायक से बात किये। पहली बार हाथ में माइक थाम कर महिलाएं घबराहट महसूस कर रही थी लेकिन विधायक गजेंद्र ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनसे वार्ड की समस्या को लेकर बात किया ।

वार्ड 17 की निवासी सुंदर बाई सांकरे, लालेश्वरि साहू, लक्ष्मी यादव, रामबाई ने अपने निवास के पट्टे की समस्या की जानकारी दी जिस पर विधायक ने शीघ्र प्रशासनिक अधिकारियो से चर्चा  करने का आश्वासन दिए। युवतियाँ ने बताया की रात के समय कुछ युवक वार्ड में नशाखोरी करते है विधायक ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल के जवान को नशाखोरी करने वालो को चिन्हित कर दण्डित करने का निर्देश दिए। इसी प्रकार नोहर सिंह व रामकुमार ने भी विधायक से चर्चा किये। विधायक गजेंद्र ने वार्ड के तालाब व नाली की सफाई, आवारा मवेशी, भवन बनाने जैसे सभी मूलभूत समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का वादा किया।