तहसीलदार का अनोखा पहल"न्यायालय आपके द्वार"...

तहसीलदार का अनोखा पहल"न्यायालय आपके द्वार"...

एमसीबी/केल्हारी,(खगेन्द्र यादव)। आमतौर पर देखा गया है कि पक्षकार न्यायालय के शरण में न्याय के लिए जाते है न्यायालय पक्षकार के घर नहीं जाता है। लेकिन 20-जुलाई को तहसीलदार केल्हारी के द्वारा अनोखा पहल देखने को मिला, जहां तहसील केल्हारी में ग्राम घुटरा का एक प्रकरण पिछले 3-4 वर्षों से बंटवारा के लिए विचाराधीन था जिसमें बहुत कोशिश करने बाद भी दोनों पक्षों में आपसी सहमति नहीं बन पा रहा था जिसके वजह से खाता विभाजन नहीं हो पा रहा था। अनावेदक द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष त्वरित सुनवाई हेतु आवेदन किया गया था।
 जिसमें तहसीलदार करमचंद जाटवर द्वारा विचार करते हुए 19-जुलाई-2024 को सुनवाई के दौरान अनोखा पहल करते हुए दोनों पक्षों को अगले दिन मौके पर उपस्थित होने के लिए कहा गया। जिसपर दोनों पक्षों के द्वारा सहमति व्यक्त करने पर अगले दिन तहसीलदार करमचंद जाटवर मौके पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों के बातों को सुनकर मौके पर ही पटवारी को बुला कर फर्द बंटवारा व फर्द नक्शा तैयार कर दोनों पक्षों के पिछले 4 वर्ष से लंबित प्रकरण को मौके पर ही निराकरण कर निर्णय कर दिया। मौके पर उपस्थित समस्त ग्राम वासियों एवं दोनों पक्षों के द्वारा तहसीलदार की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये साथ ही ग्राम वासियों को तहसीलदार करमचंद जाटवर की इस कार्यशैली को लेकर हर्ष है।