दुर्ग तहसील गोंड़ समाज का चुनाव,चुरामन ठाकुर अध्यक्ष निर्वाचित

दुर्ग तहसील गोंड़ समाज का चुनाव,चुरामन ठाकुर अध्यक्ष निर्वाचित
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। केन्द्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ सम्बद्ध दुर्ग तहसील गोंड़ समाज का चुनाव आज सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रजातांत्रिक तरीके से 27 मतों से चुरामन ठाकुर अध्यक्ष  निर्वाचित हुए।
   मुख्य चुनाव अधिकारी  बिष्नु देव ठाकुर, सहायक चुनाव अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि , 06 परिछेत्र बधेरा, रसमड, जामुन, उतई, पीसेगॉंव के सामाजिक लोगों ने भाग लिया।गजराज सिंह ठाकुर, यशपाल मंडावी,चुरामन ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए नामंकन भरा, पश्चात नामंकन जाच ,नाम वापसी उपरांत चुनाव चिह्न आबंटित किया गया।
       उम्मीदवार द्वारा 15 व16 मार्च को प्रचार प्रसार किये, और आज 17 मार्च  रविवार की सुबह 10बजे से मतदान केंद्र बूढ़ादेव भवन में मतदान अधिकारी  राजेश छेडाइया,राधेश्याम सूर्यवंशी, थान सिंह मंडावी,सतोष ठाकुर, ने शान्ति पुर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया  तथा 3 बजे पेटी सील किया।
    पुनः 4 बजे मतगणना प्रारंभ हुआ, जिसमें मतगणना अभिकर्ता, मतदान अधिकारी द्वारा गणना किया गया, जिसमें गजराज नेताम को 15 मत, यशपाल को 24 मत, चुरामन ठाकुर को 51 मत मिलें। इस तरह त्रिकोणीय चुनाव में चुरामन 27 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया। ततपश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र देकर, फूल माला व टीका लगाकर सम्मान किया गया, अध्यक्ष  एम डी ठाकुर  ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को महासभा की ओर से बहुत  बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समाज को नई दिशा देने और सभी मुंडा परिछेत्रो को साथ ले कर चलनें हेतू प्रेरित किया।
    इस अवसर पर विशेष रूप से  सीताराम ठाकुर, पीएल नेताम, करण नेताम, मनहरण सिंह, राजेश ठाकुर, कमलेश नेताम,योगेश्वर ठाकुर, सुखी राम,अघनु राम ठाकुर, सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में लोगों उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी सीताराम ठाकुर ने दिया।