उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की खरीखोटी के बाद पुलिस ने किया अपराध दर्ज..

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की खरीखोटी के बाद पुलिस ने किया अपराध दर्ज..
RO No.12784/129

RO No.12784/129

RO No.12784/129

दुर्ग। दुर्ग शहर में एक विशेष समुदाय के उपद्रवियों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम किसी दुकान में हथियार लेकर घुस जाते है और तोड़फोड़ मचाते हैं। इस प्रकरण के वीडीओ में अराजक तत्व कुदाल व सब्बल से दुकान की छत तोड़ते नजर आ रहे है, मगर दुर्ग पुलिस ने उन्मादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में भी गुरेज किया। किंतु उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में जब पुलिस की क्लास ली तब जाकर पुलिस की आंखे खुली। दुर्ग के हटरी बाजार स्थित स्वदेशी खादी भंडार में जाकर उपद्रव मचाने वाले तीन आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है। स्वदेशी खादी भंडार के संचालक संतोष नाहटा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ गालियां, धमकी देने एवं धक्का मुक्की करने के अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। 

 प्रार्थी संतोष नाहटा ने बताया कि हटरी बाजार में पन्ना स्वीट्स के पास  बाजू गली में उनका स्वदेशी खादी भंडार नाम से किराए की दुकान 60 सालों से संचालित है । कुछ दिन पहले आधा दर्जन से अधिक एक विशेष समुदाय के लोग सब्बल, हथोड़ा कुदाल लेकर उनके दुकान में जबरन घुस आए, और गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे । उन लोगों ने 1 घंटे तक उत्पात मचाया । जब इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस दुर्ग में दी गई तो पुलिस का रवैया टाल मटोल वाला रहा । पुलिस वालों ने कहा कि यह मामला राजस्व विभाग का है लिहाजा नगर निगम जाकर शिकायत दर्ज कराओ ।शिवपारा वर्धमान धर्मशाला के पास रहने वाले प्रार्थी संतोष नाहटा ने 21 जून को इसकी शिकायत प्रदेश के गृह मंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से की । मंत्री ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।