-एक महिला सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
दुर्ग। थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत झाड़-फूंक एवं पूजा-पाठ के नाम पर लाखों रुपये की सुनियोजित ठगी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक महिला एवं एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने मां के इलाज का झांसा देकर पीड़ित से सोने के आभूषण एवं नगद राशि सहित कुल 13 लाख रुपये की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जनवरी 2026 को प्रार्थी संजय अठवानी, पिता —, उम्र 37 वर्ष, निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर साइकिल देखने के बहाने आए थे और स्वयं को “राजू” बताते हुए उसका मोबाइल नंबर ले गए।
इसके पश्चात आरोपियों ने फोन पर संपर्क कर प्रार्थी की मां की बीमारी की जानकारी प्राप्त की और झाड़-फूंक व पूजा-पाठ से इलाज कराने का झांसा दिया। दिनांक 16 जनवरी 2026 को प्रार्थी को पावर हाउस फल मार्केट के पास बुलाकर एक महिला आरोपी के साथ देवी पूजा के नाम पर नारियल एवं 1100 रुपये लिए गए तथा मां के पूर्णतः स्वस्थ होने का विश्वास दिलाया गया।
आरोपियों ने इसके बाद मंदिर में रखने के बहाने मां के सोने के आभूषण एवं नगद राशि मांगी। दिनांक 20 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन पावर हाउस, भिलाई के पास प्रार्थी से चार नग सोने के कंगन (लगभग 60 ग्राम, कीमत करीब 5 लाख रुपये) एवं 8 लाख रुपये नगद प्राप्त कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उनके मोबाइल फोन भी बंद हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 43/2026, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान आरोपी बाबूलाल, पिता —, उम्र 45 वर्ष, निवासी थाना श्रीरामपुर, जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश),
आरोपी गीता राय, निवासी जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश)
को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 लाख रुपये नगद, एक स्मार्ट मोबाइल एवं एक कीपैड मोबाइल फोन जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र एवं अंधविश्वास के नाम पर किसी के बहकावे में न आएं और इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.