भिलाई। नेहरू नगर व्यापारी संघ ने वार्ड क्रमांक 4 नेहरू नगर क्षेत्र के व्यावसायिक परिसरों में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों एवं खुले में मदिरा सेवन की समस्या पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुपेला थाना प्रभारी श्री यादव को एक विस्तृत सुझाव एवं कार्ययोजना पत्र सौंपा है।
नेहरू नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, साडा कॉम्प्लेक्स प्रतिनिधि एस. सन्मुख राव एवं सदस्य विजय कोठारी ने 22 जनवरी को थाना प्रभारी से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर पूर्व के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स एवं साडा कॉम्प्लेक्स की पार्किंग स्थलों तथा गुमटियों के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिससे महिलाओं, परिवारों, व्यापारियों एवं ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री भाटिया ने जानकारी दी कि इन तत्वों को समझाइश देने के लिए संघ द्वारा अपनी ओर से ‘व्हिसलब्लोअर गश्त टीम’ का गठन किया गया है, जो सीटी बजाकर लोगों को सचेत कर रही है। साथ ही, व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन को प्रभावी गश्त (Patrolling) के लिए एक रूट मैप एवं कार्ययोजना का सुझाव भी सौंपा है।
कोषाध्यक्ष मुकेश जैन एवं एस. सन्मुख राव ने बताया कि प्रस्तावित रूट मैप में आईडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक के सामने की पार्किंग, चेन स्मोकर के समीप तथा साडा कॉम्प्लेक्स मार्केट के अंदर एवं बाहर के प्रमुख “जमघट पॉइंट्स” को चिन्हित किया गया है।
वहीं सदस्य विजय कोठारी ने सुझाव दिया कि प्रारंभिक 15 दिनों तक शुक्रवार से सोमवार तक लगातार चार दिनों का विशेष गश्त चक्र चलाया जाए, जिससे असामाजिक तत्वों का मनोबल पूरी तरह टूट सके और क्षेत्र का वातावरण पुनः सुरक्षित बनाया जा सके।
सुपेला थाना प्रभारी श्री यादव ने नेहरू नगर व्यापारी संघ की इस पहल की सराहना करते हुए सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
नेहरू नगर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से नेहरू नगर क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण वाला क्षेत्र बनेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.