दुर्ग। जिले में अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन एवं उससे उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस दुर्ग द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत 16 जनवरी 2026 की रात्रि को जिलेभर में एक साथ व्यापक एवं सघन विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना तथा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना रहा। अभियान के दौरान अड्डेबाजी करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले कुल 40 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्यवाही की गई।
.jpeg)
थाना-वार कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है—
थाना सुपेला – 04, पद्मनाभपुर – 04, पाटन – 04, उतई – 04, पुलगांव – 06, मोहन नगर – 05, भिलाई नगर – 03, कुम्हारी – 03, खुर्सीपार – 02, अण्डा – 01, नेवई – 01, जामुल – 01 तथा पुरानी भिलाई – 02।
उक्त अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की सक्रिय सहभागिता रही, वहीं संपूर्ण कार्यवाही राजपत्रित अधिकारियों की प्रत्यक्ष एवं सतत निगरानी में संपन्न कराई गई।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, अड्डेबाजी एवं जनशांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख़्त, निरंतर एवं बिना पूर्व सूचना के वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी। आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.