-मुख्य सप्लायर सहित दो और आरोपी गिरफ्तार, 205 ग्राम अफीम जप्त
दुर्ग/भिलाई।नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भिलाई नगर पुलिस ने अफीम की खरीदी-बिक्री से जुड़े अन्तर्राज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सप्लायर सहित दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक, सेक्टर-06 भिलाई के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम रखकर उसकी बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी बलवीर सिंह, निवासी सेक्टर-06 भिलाई को पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹80,500/- बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 22/2026, धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर सिंह ने अफीम की खरीदी-बिक्री रामबाबू के माध्यम से तथा अफीम की सप्लाई स्वरूप सोनी द्वारा किए जाने की जानकारी दी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
-गिरफ्तार आरोपी :
1. रामबाबू उर्फ कैम्बो (45 वर्ष), निवासी सेक्टर-06, भिलाई
2. स्वरूप सोनी (28 वर्ष), निवासी गीदम, जिला दंतेवाड़ा
पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य अन्तर्राज्यीय आरोपियों एवं मुख्य स्रोत की पतासाजी जारी है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.