-महिला कमांडो गठन, लंबित प्रकरणों के निराकरण और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
भिलाई। जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में महिला कमांडो के गठन सहित कुल 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व वर्षों से लंबित मर्ग, शिकायतों एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों एवं अन्य प्रकरणों में ठोस साक्ष्य संकलन कर मामलों को मजबूत करते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही जनता एवं पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करने, अवैध शराब के विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई बढ़ाने तथा निगरानी बदमाशों, गुंडा तत्वों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए। सक्रिय चाकूबाजों एवं नशेड़ियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
समीक्षा बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रशांत पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केंद्र चंद्र प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक नेवई श्रीमती भारती मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आकर्षि कश्यप सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.