बालोद (मोरज देशमुख)। ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में हरियाणा के रोवर-रेंजर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. जंबूरी के दूसरे दिन हरियाणा दल के रोवर-रेंजरों ने साहसिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने आत्मविश्वास, संतुलन और टीम वर्क का शानदार परिचय दिया।
साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत रोवर-रेंजरों ने बैलेंसिंग गेम और टायर क्रॉसिंग गेम में विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। बैलेंसिंग गेम के माध्यम से प्रतिभागियों ने शारीरिक संतुलन, एकाग्रता और धैर्य का अभ्यास किया, वहीं टायर क्रॉसिंग गेम में रोवर-रेंजरों ने फुर्ती, रणनीति और आपसी तालमेल का प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने युवाओं में साहस, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को और अधिक मजबूत किया। 09 से 13 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में देश-विदेश से लगभग 15 हजार रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैं. जंबूरी का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना, राष्ट्रीय एकता और जीवन कौशल का विकास करना है। हरियाणा के रोवर-रेंजरों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.