-लीव-इन पार्टनर ने भाई व साथी के साथ मिलकर की थी हत्या
-मुख्य आरोपी पूर्व में भी हत्या के मामले में जा चुका है जेल
-तीन आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल
भिलाई। दिनांक 13 दिसंबर 2025 की सुबह चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के पास, कार सर्विसिंग सेंटर के सामने स्थित नाले में बोरे में बंद व रस्सी से बंधी महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एफएसएल टीम एवं थाना सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची थी।
मामले में थाना सुपेला में मर्ग क्रमांक 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई थी।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय स्तर पर गहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर के आधार पर कृष्णा नगर सुपेला निवासी आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना सुपेला पहुंचीं। उन्होंने फोटो, गोदना एवं चुड़ियों के आधार पर मृतिका की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की। शव को सुपुर्दनामे पर लेकर मेडिकल कॉलेज कचांदूर से अंतिम संस्कार किया गया।
जांच में सामने आया कि मृतिका आरती उर्फ भारती विगत 4–5 महीनों से कोसानगर सुपेला निवासी तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पूछताछ में तुलाराम बंजारे ने स्वीकार किया कि 5 दिसंबर 2025 को दोनों ने साथ में शराब पी थी, इसी दौरान विवाद बढ़ गया। नशे की हालत में गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मारा और उसका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से मृतिका के कपड़े जला दिए, शव को मोड़कर प्लास्टिक रस्सी से बांधा और जूट व प्लास्टिक की बोरी में भर दिया। इस वारदात की जानकारी उसने अपने भाई गोवर्धन बंजारे एवं साथी शक्ति भौयर को दी। तीनों ने मिलकर देर रात शव को ऑटो में रखकर चन्द्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में फेंक दिया।
घटना को छिपाने के लिए आरोपी तुलाराम ने मोहल्ले में यह प्रचारित किया कि आरती अपने पिता के इलाज के लिए नागपुर चली गई है। जांच के दौरान तुलाराम के घर से टूटी हुई चूड़ियां एवं रस्सी का टुकड़ा जब्त किया गया। यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को 18 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. तुलाराम बंजारे (33 वर्ष) – निवासी कोसानगर सुपेला, भिलाई
2. गोवर्धन बंजारे (28 वर्ष) – निवासी कोसानगर सुपेला
3. शक्ति भौयर (42 वर्ष) – निवासी कोसानगर सुपेला, भिलाई
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.