होम / दुर्ग-भिलाई / एड्स के विरुद्ध किया जागरूक, कारण और जांच पर की चर्चा
दुर्ग-भिलाई
-विश्व एड्स दिवस पर भिलाई तीन में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में विश्व एड्स दिवस पर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ''व्यवधान पर काबू पाना ओर एड्स प्रतिक्रिया को बदलना'' है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया नोडल अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे और एड्स नियंत्रण अभियान नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने इस मौके पर जागरूकता संदेश दिए। इन प्रमुख लोगों ने कहा कि ''एड्स का ज्ञान बचाए जान'' अपने आप में बड़ी लाइन है अर्थात इस रोग के प्रति जानकारी रोकथाम का मजबूत आधार है। गोदना और टैटू बनाने में सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि एड्स और एच आई वी का प्रमुख कारण संक्रमित सुई और संक्रमित रक्त का चढ़ाना है। वहीं असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। आयोजन में डॉ. अर्चना चौहान जिला कार्यक्रम प्रबंधक और डॉ. भूमिका वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।
इस संदर्भ में बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया दूसरे इसके लिए एड्स के परीक्षण और उपचार तक पहुंच बढ़ाने का काम करना होगा। सभी को मिलकर लक्षणों वाले प्रभावित लोगों तक जांच की हर सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी। वहीं हम सभी को एड्स के साथ जीने वालों को भेदभाव और कलंक जैसी दुर्भावना को कम करने काम करना पड़ेगा।
सैय्यद असलम ने बताया एच आई वी, एड्स व सिफलिस के मरीजों का नाम गोपनीय रखा जाता है प्रत्येक जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल में ए आर टी सेंटर बनाएं गए हैं जहां इनकी जांच, परिजनों की जांच और दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस संबंध में स्कूलों-कॉलेजों और ट्रांसपोर्ट एरिया में विस्तृत जानकारी के लिए खुले मंच पर चर्चा करना चाहिए। कार्यक्रम में एल एच व्ही आर विश्वास, एएनएम वर्षा वर्मा, हेमलता निर्मलकर, थानेश्वरी, हर्षा मानिकपुरी, पी स्वामी, राज, विजय लक्ष्मी, देविला चंद्राकर, उषा वर्मा, यशवंत साहू, कुमेश साहू, जितेन्द्र पटेल, आलिया खातून, डुलेश्वर यादव, भूपेन्द्र सिन्हा, रेखराम साहू, प्रभात यादव, विधा कहरे, निवेश प्रधान, नीना चक्रवर्ती और संध्या वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.