होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग जिले में चल रहा “हमारा शौचालय – हमारा भविष्य” अभियान, शौचालयों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण में दिखी व्यापक जनभागीदारी
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में “हमारा शौचालय–हमारा भविष्य” अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में जिले के सभी 381 ग्रामों में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के तहत समुदाय की भागीदारी से शौचालयों की मरम्मत, रेट्रोफिटिंग, पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालयों के बेहतर रख-रखाव हेतु नीतियों का आकलन करते हुए उन्हें पूर्णतः क्रियाशील बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जन-जागरूकता पर फोकस रखते हुए शालाओं एवं समुदायों में स्वच्छता व्यवहार, फीकल स्लज प्रबंधन, पर्यावरण अनुकूल स्वच्छता एवं सर्विस डिलीवरी पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
18 से 20 नवम्बर तक जिले में अक्रियाशील शौचालयों का चिन्हांकन तथा मरम्मत व सौंदर्यीकरण हेतु बेसलाइन डेटा तैयार कर पोर्टल में दर्ज किया गया। वहीं 21 नवम्बर से 05 दिसम्बर के मध्य सभी ग्रामों में शौचालयों के सुधार, पेंटिंग एवं आकर्षण बढ़ाने के कार्यों को गति दी गई। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके योगदान को भी सराहा गया।
06 से 09 दिसम्बर तक एंड लाइन सर्वे के माध्यम से शौचालयों की क्रियाशीलता तथा सौंदर्यीकरण में हुए सुधार का मूल्यांकन किया जाएगा। 10 दिसम्बर को अभियान के समापन अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शौचालयों को सम्मानित किया जाएगा।
.jpeg)
-पुरस्कार चयन प्रक्रिया
सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय:
प्रत्येक विकासखंड से 02 उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालयों का चयन कर जिले को भेजा जाएगा। इनमें से जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालयों को सम्मानित किया जाएगा।
-सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय:
ग्राम पंचायत स्तर पर 02 श्रेष्ठ शौचालयों को सम्मानित कर उनका नामांकन विकासखंड को भेजा जाएगा। विकासखंड स्तर पर शीर्ष 03 शौचालय चयनित होंगे और जिले को प्रेषित किए जाएंगे। जिला स्तर पर 5 श्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालयों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
अभियान का लक्ष्य सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना तथा शौचालयों के सतत उपयोग और रख-रखाव के प्रति समुदाय में दीर्घकालिक जागरूकता विकसित करना है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.