होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भिलाई के कुख्यात मादक पदार्थ सप्लायर पिता–पुत्र की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
दुर्ग-भिलाई
-NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत सफेमा कार्रवाई, मामला भेजा गया मुंबई कोर्ट
दुर्ग। ऑपरेशन "विश्वास" के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। भिलाई के रूआबांधा क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार करने वाले आदतन आरोपी पिता–पुत्र नंदु कन्नौजिया और रोहित कन्नौजिया की लगभग 2 करोड़ 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य की चल–अचल संपत्ति को पुलिस ने जप्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत सफेमा (SAFEMA) प्रक्रिया लागू की गई है।
-लंबे समय से नशा कारोबार में सक्रिय थे आरोपी ...
57 वर्षीय नंदु कन्नौजिया और उसका पुत्र 26 वर्षीय रोहित कन्नौजिया पिछले कई वर्षों से गांजा का अवैध व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध समय-समय पर 8 से अधिक NDPS एक्ट के मामले दर्ज किए हैं। इसके बावजूद दोनों चोरी-छिपे नशे का कारोबार जारी रखे हुए थे, जिसकी लगातार पुष्ट जानकारी पुलिस को मिल रही थी।
.jpeg)
-अवैध कमाई से अर्जित करोड़ों की संपत्ति उजागर ...
जांच में पाया गया कि पिता–पुत्र ने मादक पदार्थों की बिक्री से भारी अवैध धन कमाकर परिवार के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। जब्त की गई संपत्तियों में शामिल हैं—
रूआबांधा स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि पर बने मकान व दुकान – लगभग 70 लाख रु.
रोहित कन्नौजिया के नाम पर सरस्वती कुंज, रिसाली में आलीशान मकान – लगभग 95 लाख रु.
पुत्री निशा कन्नौजिया के नाम पर ग्राम धनोरा में भूमि एवं भवन – लगभग 37 लाख रु.
दोपहिया वाहन – लगभग 1.50 लाख रु.
विभिन्न बैंक खातों में जमा लाखों रुपये
सभी संपत्तियाँ मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित अवैध आय के माध्यम से खरीदी गई थीं।
-सफ़ेमा कोर्ट मुंबई को भेजा गया प्रकरण ...
पुलिस जांच में संपत्ति का स्रोत अवैध पाए जाने पर NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत कार्रवाई कर सभी चल–अचल संपत्ति को जप्त करते हुए अटैचमेंट एवं आगे की विधिक प्रक्रिया हेतु प्रकरण भारत सरकार के एनडीपीएस/सफेमा कोर्ट, मुंबई भेज दिया गया है।

-अब तक 4 मादक पदार्थ सप्लायरों पर सफेमा की कार्रवाई ...
दुर्ग पुलिस द्वारा अब तक जिले के 4 आदतन नशा सप्लायरों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत सफेमा की कार्रवाई की गई है। इन मामलों में करोड़ों की अवैध संपत्तियों को अटैच कर राजसात करने की प्रक्रिया मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट में जारी है।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ की जा रही यह सख्त कार्रवाई ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.