होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ–सट्टा पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 12 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
-15 मोबाइल और करीब 2 लाख रुपये नकद जब्त
दुर्ग। जिले में जुआ–सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने सिटी कोतवाली, पुलगांव और धमधा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये नकद और 15 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
-सिटी कोतवाली की कार्रवाई: तांदुला जलाशय के पास पकड़ा गया ऑनलाइन सट्टा संचालक..
3 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तांदुला जलाशय के पास राजेंद्र पार्क के सामने दबिश दी। यहां दिनेश बंजारे (31 वर्ष) को ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अंकित मेडे से प्राप्त MYbet777.co आईडी के माध्यम से भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच पर हार–जीत का दांव लगवा रहा था। दिनेश को अंकित से 3% और वह आकाश नंदनवार को 2% कमीशन देता था।
पुलिस ने आरोपी दिनेश के कब्जे से 2 मोबाइल और 1 लाख रुपये, तथा आकाश नंदनवार से 1 मोबाइल और 50,000 रुपये बरामद किए।
-पुलगांव पुलिस की कार्रवाई: आईडी बनाकर कमा रहा था पैसा ...
पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे (26 वर्ष) को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी पवन तांबूले के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा आईडी और पासवर्ड बनवाया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो मोबाइल (Vivo एवं Samsung) जप्त किए।

-धमधा में 8 सट्टेबाज गिरफ्तार, 10 मोबाइल और ₹31,200 बरामद ..
धमधा थाना क्षेत्र के बाजारपारा स्थित मंगल भवन के पास शशांक शर्मा (24) और उसके साथियों द्वारा मोबाइल फोन से क्रिकेट मैच/कल्याण/राजधानी नाइट गेम पर ऑनलाइन सट्टा चलाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा।
घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग में सट्टा पट्टी लिखने के पर्याप्त साक्ष्य मिले। पुलिस ने यहां से 10 मोबाइल फोन और 31,200 रुपये जब्त किए।
-गिरफ्तार आरोपी:
शशांक शर्मा, तुकाराम, राकेश सिंह, धर्मराज वर्मा, देवचरण साहू, संजय कर, थान सिंह यादव और शेखर साहू।
-सभी मामलों में अपराध दर्ज, आरोपी न्यायिक रिमांड पर ..
सिटी कोतवाली, पुलगांव और धमधा थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 7, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
-गिरफ्तार आरोपीगण की सूची
1. दिनेश बंजारे – 31 वर्ष, दुर्ग
2. आकाश नंदनवार – 25 वर्ष, सिकोला भाटा दुर्ग
3. टीमन बंजारे – 26 वर्ष, पुलगांव
4. पवन तांबूले – पुलगांव
5. शशांक शर्मा – 24 वर्ष, धमधा
6. तुकाराम – 45 वर्ष, धमधा
7. राकेश सिंह – 32 वर्ष, धमधा
8. धर्मराज वर्मा – 29 वर्ष, धमधा
9. देवचरण साहू – 25 वर्ष, धमधा
10. संजय कर – 32 वर्ष, धमधा
11. थान सिंह यादव – 37 वर्ष, धमधा
12. शेखर साहू – 28 वर्ष, धमधा
दुर्ग पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.