होम / दुर्ग-भिलाई / निगम की कार्रवाई: मौके पर मांझा जब्त,सन्नी पतंग और सोलंकी पतंग दुकान से लिया 5-5 हज़ार का जुर्माना
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग में चाइनीज़ मांझा पर निगम की कार्रवाई शुरू,मांझा बेचने-भंडारण करने वालों पर अब सख्त निगरानी
दुर्ग। शहर में चाइनीज़ मांझा के बढ़ते उपयोग और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम एक बार फिर सख्त रुख अपनाने जा रहा है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मांझा रोकथाम के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया है, जो पूरे शहर में अभियान चलाकर दुकानों एवं गोदामों में छापामार कार्रवाई करेगी।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर, बाजार विभाग ईश्वर वर्मा, शशि कांत यादव सहित टीम अमला द्वारा फरिश्ता कम्प्लेक्स के पास सन्नी पतंग और सोलंकी पतंग दुकान पहुचकर दुकानों में मांझा की जांच की,कार्रवाही जाँच के दौरान मौके पर मांझा की जब्ती की गई। टीम अमला ने कार्रवाही करते हुए सन्नी पतंग और सोलंकी पतंग दुकान से 5-5 हज़ार रुपये का जुर्माना राशि वसूल किया गया।

शहर क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर निगम के बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग की संयुक्त टीम अब शहर में घूम-घूमकर चाइनीज़ मांझा की खरीद-फरोख्त, परिवहन, भंडारण और उपयोग पर निगरानी रखेगी तथा नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई करेगी।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि गठित दल लगातार क्षेत्र में निरीक्षण करेगा और जहां भी मांझा पाया जाएगा, उसे मौके पर तुरंत जब्त किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाइनीज़ मांझा बेचना, रखना या उपयोग करना एक दंडनीय अपराध है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने यह भी बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि चाइनीज़ मांझा बेहद खतरनाक होता है और इससे हर साल कई जानवरों, पक्षियों और राहगीरों को नुकसान पहुंचता है।
नगर निगम ने व्यापारियों और नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस प्रतिबंध का पालन करें और किसी भी तरह की बिक्री या उपयोग की जानकारी तुरंत निगम टीम को दें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.