होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक ललित चंद्राकर ने उतई स्वास्थ केन्द्र में 26 लाख के गबन के आरोपी को कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देश दिया ...
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। फाइनेंस कंपनियों का लोन चुकाने उतई स्वास्थ्य केंद्र की महिला बाबू ने (आरोपी किरण भारत सागर) 26 लाख का किया गबन, जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति बैंक खाते से 26 लाख 6 हजार 57 रुपए निकाले थे इसका उजागर होने पर तत्काल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने इस मामले में CHMO को पत्र लिखकर महिला बाबू को कड़ी से कड़ी सजा देने और सेवा मुक्ति की मांग की है।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि उतई स्वास्थ केन्द्र की महिला बाबू द्वारा 26 लाख रूपए का गमन करना एक गंभीर अपराध है और इसकी कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त सभी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दे पिछले दिनों उतई पुलिस ने 26 लाख रुपए से ज्यादा की राशि के गबन की आरोपी में उतई सीएचसी (सामुयादिक स्वास्थ्य केंद्र) की महिला कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किरण भारत सागर ने तमाम फाइनेंस कंपनियों से लाखों रुपए का लोन लिया था। उसे चुकाने जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति के बैंक खाते से राशि निकाल ली। उससे लोन चुकाने के साथ अपने लिए स्कूटी भी खरीदी। मामला खुलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि मामले में बोरसी भाठा निवासी नारायण लाल बंजारे ने सोमवार को पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र मोलन ने कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत के खिलाफ वित्तीय एवं लेखा संबंधी अनियमितता के संबंध में जांच के लिए अक्टूबर माह में निकुम ब्लॉक अधिकारी को पत्र लिखा। जांच टीम ने पाया कि स्वास्थ्य केन्द्र के जीवनदीप समिति और जननी सुरक्षा योजना के शासकीय खातों से 26 लाख 6 हजार 57.64 रुपए जेएसए किरण ने अपने और परिचितों के बैंक खातों ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने धारा 316(5),318 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया।
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसने तमाम फाइनेंस कंपनियों से लोन ले रखा था। शासकीय बैंक खाते से पैसे निकालकर 4 लाख रुपए बजाज फाइनेंस, 5 लाख नावी फाइनेंस, 1 लाख यूनिटी बैंक, 1 लाख 40 हजार मैनी व्यू लोन कंपनी, 60 हजार ग्रामीण कूट बैंक, 70 हजार श्रीराम फाइनेंस, 40 हजार सिम्स प्राइवेट कंपनी में जमा करा दिया। वहीं एक लाख रुपए में स्कूटी भी खरीदी। इस पर राजीव नगर, दुर्ग निवासी किरण भारत (39 वर्ष) को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.