दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज दुर्ग बोरसी में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा के समापन दिवस पर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने माँ गायत्री की पूजा–अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेशवासियों की सुख–समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन और श्रृद्धा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है और लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के अनेक परिजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन और श्रृद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने वातावरण को पूर्णतः दिव्य बना दिया। विधायक ललित चंद्राकर ने गायत्री परिवार के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा किया गया यह आयोजन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.