होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग पुलिस की जुआ- सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
-07 सट्टा पट्टी व ₹33,800 नकद जप्त
दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत सिटी कोतवाली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने दबे पेट्रोल पंप के पीछे, पोलसायपारा तालाब के पास तथा नल घर शासकीय जिला अस्पताल के पास दबिश देकर अवैध सट्टा खेला रहे आरोपियों को पकड़ा।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 07 नग सट्टा पट्टी एवं ₹33,800 नकद राशि आरोपियों के कब्जे से जप्त की। सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 06, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पृथक–पृथक अपराध दर्ज किया गया। बाद में उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1. मोहम्मद अजहर, उम्र 22 वर्ष, निवासी तकियापारा वार्ड क्र. 08, दुर्ग
2. मिर्जा अहमद बेग, उम्र 41 वर्ष, निवासी लुचकीपारा
3. कमल नागेश, उम्र 22 वर्ष, निवासी इंदिरा कॉलोनी, पोटिया रोड
4. मोहम्मद नासिर, उम्र 53 वर्ष, निवासी हटरी बाजार, जामा मस्जिद, दुर्ग
दुर्ग पुलिस ने बताया कि जिले में जुआ–सट्टा तथा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.