होम / दुर्ग-भिलाई / संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा एक गरिमामय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित स्थायी एवं जनोपयोगी लोक अदालत के अध्यक्ष, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। स्थायी एवं जनोपयोगी लोक अदालत के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि - “संविधान की प्रस्तावना हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक चरित्र, मूल अधिकारों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्शों का मार्गदर्शक आधार है। प्रत्येक नागरिक तथा न्याय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए इसका निष्ठापूर्वक पालन सर्वोपरि कर्तव्य है।”
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रस्तावना का दैनिक जीवन में अनुपालन ही सच्चे अर्थों में संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य है। इसी भावना के साथ सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने गौरव एवं उत्साह के साथ प्रस्तावना का पठान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पैरालीगल वालेंटियर्स ने इस पहल की सराहना करते हुए संविधान के मूल्यों के संरक्षण एवं प्रसार के लिए निरंतर योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अंत में स्थायी एवं जनोपयोगी लोक अदालत के अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संविधान दिवस हमें हर वर्ष अपने लोकतांत्रिक दायित्वों और संवैधानिक आदर्शों को याद करने और उन्हें जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.