दुर्ग। दुर्ग जिले में अवैध आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसीसीयू यूनिट एवं स्मृतिनगर पुलिस ने मिलकर मोबाइल फोन के माध्यम से संचालित ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि टाटा लाइन, कोहका क्षेत्र में रहने वाला राकेश सिंह अपने मोबाइल फोन से अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना पर एसीसीयू और स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
-गिरफ्तार आरोपी ..
1. राकेश कुमार सिंह, पिता रामअवतार सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी टाटा लाइन कोहका (स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र)
2. टीका राम साहू, उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम डुंडेरा, उतई
3. राजरत्न नागदेवते, उम्र 35 वर्ष, निवासी सेक्टर-04, भिलाई
तीनों आरोपी भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत पाए गए।
राजरत्न नागदेवते नियमित कर्मचारी। राकेश सिंह एवं टीका राम साहू ठेका श्रमिक।
मोबाइल में मिले लाखों के सट्टा लेनदेन के सबूत ..
आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में सट्टा पट्टी, लेनदेन का रिकॉर्ड एवं लाखों रुपए से संबंधित डिजिटल सट्टा संचालन के प्रमाण मिले। कुल ₹1.66 लाख का मसरूका जब्त।
मौके से पुलिस ने, 03 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल ₹86,940 नगद कुल ₹1,66,940/- का मसरूका जब्त किया है।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही जब्त मोबाइल की विस्तृत जांच जारी है तथा अन्य संभावित सहयोगियों की संलिप्तता की भी विवेचना की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में स्मृतिनगर चौकी पुलिस एवं एसीसीयू यूनिट भिलाई की भूमिका सराहनीय रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.