-जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ को सौंपा गया सम्मान-पत्र
बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 24 नवंबर को भोपाल में पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों और सहयोगी संगठनों के अधिकारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों, खेत तालाबों के निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों और जनपदों तथा सहयोगी संगठनों के अधिकारियों को सम्मान-पत्र सौंपे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई मंत्री और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संचालित जलगंगा जल सर्वधन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने तथा जिले में सर्वाधिक तालाब निर्माण के लिए जिला पंचायत बालाघाट को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह, जिला पंचायत के मुख्ये कार्यपालन अधिकरी अभिषेक सराफ और उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मनोज धुर्वे एवं पूरी टीम की सराहना की गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी लगातार मेहनत की है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल संरक्षण, ग्रामीण विकास और अन्य योजनाओं में भी हम इसी समर्पण के साथ काम कर जिले को मॉडल जिला बनाएं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एक साथ काम करते हैं, तब परिणाम और भी बेहतर मिलते हैं। उन्होंने टीमवर्क को जिले की विकास यात्रा की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
समग्र रूप से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों की श्रेणी में खण्डवा जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायसेन ने द्वितीय और बालाघाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेत तालाबों के निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों की श्रेणी में अनूपपुर और बालाघाट को सम्मानित किया गया। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने भी खेत-तालाबों के निर्माण में जनपदों के श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले अन्य सहयोगियों संगठनों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद, राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन, मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा नॉलेज पार्टनर संस्थाओं क्रमश: प्रदान और टीआरआई के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.