होम / दुर्ग-भिलाई / संभाग आयुक्त और कलेक्टर ने डिजिलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किये
दुर्ग-भिलाई
-कार्य में प्रगति लाने दिये आवश्यक मार्गदर्शन
दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त एवं रोल आब्वर्जवर सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अभिजीत सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र भिलाई के अंतर्गत एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों का नगर निगम भिलाई के सभागार में चल रहे डिजिलाइजेशन कार्य का निरीक्षण कर डिजिलाइजेशन में और तेजी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, ईआरओ अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पाण्डे उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त राठौर और कलेक्टर श्री सिंह ने दुर्ग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र मचान्दुर, रिसामा और अण्डा में भी डिजिलाइजेशन कार्य का अवलोकन किया।

उन्होंने मचान्दुर और रिसामा में बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संपादित कार्यों का सराहना की और शत-प्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं अण्डा में बीएलओ के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्र कर डिजिलाइजेशन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कमिश्नर और कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बीएलओ के सहयोग के लिए पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनबाड़ी सहायिका सभी से सहयोग लेने निर्देश दिये। साथ ही निर्धारित तिथि के पूर्व कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ रूपेश पाण्डे, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण और बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.