होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रक्तदाओं का किया सम्मान
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुआबांधा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जीवन दान सेवा संस्था, संयुक्ता सतत निरंतर सेवा संस्था, मोशन फाउंडेशन, एवं स्वच्छता अभियान टीम भिलाई नगर के संयुक्त तत्वधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य जांच करवाया और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
विधायक ललित चंद्राकर ने 11 सालों से निरंतर सेवा कार्य कर रहे संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी इस सेवा भावना को सलाम है। उन्होंने शंकराचार्य हॉस्पिटल से आये स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस सेवा कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, महामंत्री दशरथ साहू, मण्डल मंत्री राकेश त्रिपाठी, योगेश्वर मानिकपुरी, गुड्डू झा, राजकुमार जैन, हीरालाल सिन्हा, शरद जैन, प्रेम चंद साहू, राजू यादव, नाड़ी वैध डॉ गणेश पाण्डेय, डॉ आशीष देवांगन, नीतू कुशवाहा, अन्नपूर्णा मानिकपुरी, बबीता मानिकपुरी, कुमार दास, ऋषि सोनवानी, सपना, संतोष साव, प्रमोद जैन समेत संस्था के सदस्यगण, एवं जांच कराने आये क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.