-अब तक 09 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जामुल। घासीदास नगर जामुल में 14 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे विकास प्रजापति पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दो भाड़े के शूटरों को झारखंड से गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज वारदात की कड़ी पुष्टि की गई है। इस हमले में पीड़ित की जान बच गई थी, और थाना जामुल में अपराध धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब तक इस प्रकरण में कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-झारखंड से आए थे भाड़े के शूटर ..
मुख्य आरोपी करण साव ने अपने चचेरे भाई शिवम की हत्या का बदला लेने के लिए झारखंड से शूटर बुलाए थे। उसने अपने परिचितों को अपने गोदाम में ठहराया और वारदात की पूरी साजिश रची थी।
-गिरफ्तार दो आरोपी
राजेश, 29 वर्ष, निवासी झींगनगर हटिया, थाना बिहार सरिफ एवं बबलू उर्फ बडका, 27 वर्ष, निवासी न्यू कॉलोनी, जगन्नाथपुर, रांची।
राजेश आरोपी करण साव का ममेरा भाई है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलसिले में भिलाई आता–जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच बदले की योजना बनी। राजेश ने बबलू और अन्य को हत्या की सुपारी दी।
.jpeg)
-55 हजार रुपए में उपलब्ध कराई गई पिस्टल और गोलियां ..
करण साव ने आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने के लिए 55,000 रुपये दिए। घटना के दिन फायरिंग कर लौटने के बाद दोनों शूटरों ने प्रयुक्त पिस्टल, 7.65 बोर के कारतूस करण साव को लौटा दिए थे।
-बाइक से भागे, फिर ऑटो में रायपुर पहुंचे ..
वारदात के बाद शूटर हीरो पैशन बाइक (CG 07 AP 1013) से रायपुर की ओर भागे। बाइक को भिलाई-3 बाजार के पास खड़ी कर वे ऑटो से रायपुर बस स्टैंड चले गए थे।
-पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर
घटना में प्रयुक्त पिस्टल
7.65 बोर कारतूस
हीरो पैशन बाइक
आरोपी बबलू के पास से अतिरिक्त कारतूस बरामद कर लिए हैं।
-न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ..
दोनों शूटरों को 21 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.