होम / दुर्ग-भिलाई / मेन पाइप लाइन में हुआ लीकेज: बघेरा पानी टंकी क्षेत्र में जलापूर्ति रहेगी बाधित
दुर्ग-भिलाई
-रॉ-वॉटर सप्लाई में दिक्कत, सोमवार को होगा मरम्मत कार्य; मंगलवार से राहत..
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के जी.ई. रोड स्थित गंजपारा चौक के पास मुख्य पेयजल आपूर्ति की बड़ी पाइप लाइन में अचानक लिकेज हो गया है। इस लिकेज के कारण लगातार पानी सड़क पर बहता जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्र में आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
निगम जल विभाग द्वारा बताया गया है कि इस क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से फिल्टर प्लांट तक पहुँचने वाले रॉ-वॉटर की मात्रा में कमी आ रही है, जिसके कारण जल प्रदाय प्रणाली पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
-24 नवंबर को होगा रिपेयर कार्य ..
निगम टीम ने निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया है कि 24 नवंबर सोमवार को सुबह की वाटर सप्लाई के बाद पाइप लाइन रिपेयर कार्य किया जाएगा।
इस दौरान कार्य सुरक्षित व तेजी से पूरा करने हेतु संबंधित टंकियों से जारी सप्लाई रोक दी जाएगी या कम दबाव से दी जाएगी। इससे कई क्षेत्रों में पीने के पानी की उपलब्धता प्रभावित रहेगी।
-कौन-कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित?
42 एम.एल.डी. से संचालित बघेरा पानी टंकी के अंतर्गत आने वाले सभी मोहल्ले, कॉलोनियाँ एवं वार्डों में सोमवार को कम दबाव या अस्थायी रूप से जलापूर्ति बंद रह सकती है। महापौर अलका बाघमार,आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अपील की है कि पूर्व में ही पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रह कर लें और किसी भी अनावश्यक कार्य हेतु जल उपयोग से बचें। प्रभावित क्षेत्रों में मांग अनुसार टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी
-25 नवंबर से सामान्य होगी जलापूर्ति ..
निगम अधिकारियों के अनुसार मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही 25 नवंबर 2025, मंगलवार से जलापूर्ति फिर सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी। निगम का दावा है कि लिकेज की समस्या स्थायी रूप से समाधान कर उपभोक्ताओं को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-नागरिकों के लिए संदेश ..
केवल आवश्यक उपयोग के लिए पानी का भंडारण करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.