होम / दुर्ग-भिलाई / रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 33.50 लाख की ठगी, 03 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को रेलवे माल गोदाम में स्थायी नौकरी लगाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण द्वारा कुल 32 लोगों से 33,50,000 रुपये वसूलने का खुलासा हुआ है।
थाना उतई में प्रार्थिया श्रीमती रीति देशलहरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में आरोपी बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर गुप्ता, जो उनके पति का पुराना परिचित था, घर आकर झांसा दिया कि वह भारतीय रेलवे माल गोदाम, रसमड़ा में स्थायी नौकरी दिलवा सकता है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपये की मांग की गई।
आरोपियों ने दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच कुल 28 बेरोजगार युवकों से स्थायी नौकरी लगाने का झूठा आश्वासन देकर 33.50 लाख रुपये वसूले और बाद में न तो नौकरी लगाई, न ही रकम वापस की।
पूछताछ में सामने आया कि बिशेश्वर मारकंडे रेलवे माल गोदाम में हमाली का काम करता था, जबकि आरोपी हेमंत साहू रेलवे माल गोदाम श्रमिक संगठन में सचिव था। दोनों मिलकर बेरोजगार युवकों से पैसा लेकर नौकरी लगाने का धोखा करते थे।
जप्ती..
नकद 2,22,000 रुपये
02 कार, 01 इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी, 04 मोबाइल फोन,बैंक पासबुक, एटीएम एवं अन्य दस्तावेज
आरोपीगण—
1. बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर गुप्ता, उम्र 58 वर्ष
2. प्रमोद मारकंडे उर्फ राहुल, उम्र 23 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम चारभाटा ठेकुआ, थाना रानीतराई, दुर्ग)
3. हेमंत कुमार साहू, उम्र 37 वर्ष
(निवासी सरोना चौक, थाना आमानाका, रायपुर)
तीनों आरोपियों को 21 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
अपराध क्रमांक – 466/2025
धारा – 420, 120बी, 34 भादवि
कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सउनि सुरेश पांडे, आरक्षक राजीव दुबे, महेश यादव, ध्रुव नारायण चंद्राकर एवं दिलीप सिदार शामिल रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.