-दुर्ग जिले के ग्राम बोरिद में घटी घटना, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
दुर्ग। ग्राम बोरिद (थाना रानीतराई) में सोमवार सुबह मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। दातुन तोड़ने की बात पर हुए झगड़े में एक महिला ने अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना रानीतराई से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रूपराम बघेल पिता पदुम बघेल (उम्र 68 वर्ष) निवासी ग्राम बोरिद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी राधाबाई बघेल (उम्र 52 वर्ष) के साथ पड़ोसी महिला हेमा भारती पति पारस भारती (उम्र 27 वर्ष) ने 3 नवंबर की सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच दातुन तोड़ने और फेंकने की बात को लेकर विवाद किया। विवाद बढ़ने पर आरोपी महिला ने राधाबाई के साथ हाथ, मुक्कों और लातों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं। उपचार के पहले ही राधाबाई की मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 103 बीएनएस (हत्या) के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई।
घटनास्थल का निरीक्षण सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम के साथ किया गया और वहां से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए।
जांच के दौरान प्राप्त चश्मदीद गवाहों, प्रार्थी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हेमा भारती के विरुद्ध अपराध करना प्रमाणित पाया गया। आरोपी महिला से पूछताछ और प्राप्त शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका की मृत्यु मारपीट से हुई है।
पुलिस ने आरोपी महिला हेमा भारती को 04 नवंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई तथा विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.