 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    दुर्ग (मोरज देशमुख)। भिलाई के खुर्सीपार में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रेमिका के भाई और 4 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में पहले तो आरोपी खुशी ने 24 वर्षीय विक्की उर्फ धीरज सरोज को घर बुलाया और उससे बातचीत करती रही। इसी दौरान अचानक युवती का भाई सिद्धार्थ पहुंचा और धीरज के ऊपर हमला कर दिया। इस बीच परिजन सूरज और अरुण भी वहां पहुंचे और तीनों ने मिलकर हमला कर दिया, जिससे धीरज की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 4 आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार केनाल रोड के मांझी चौक की है। मृतक धीरज सरोज और खुशी एक ही मोहल्ले में रहते हैं। उनका घर भी आमने सामने ही है। धीरज कुमार और खुशी के परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी दौरान आज अचानक खुशी धीरज के घर पहुंची और उसने कहा कि उसके पापा उसे बुला रहे हैं और वह धीरज को अपने साथ लेकर चली गई।
जैसे ही धीरज खुशी के घर पहुंचा वैसे ही खुशी के परिजनों ने धीरज पर हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। धीरज को युवती के घर जाता देख उसकी मां भी पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपियो ने उसकी मां को घर के अंदर जाने से रोका और दरवाजा बंद कर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच जब धीरज अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था तभी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पास इकट्ठा हुए तब तक धीरज की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.