होम / दुर्ग-भिलाई / 'बॉयो बाजार' में दिखी प्रतिभा, इको फ्रेंडली, नॉन टॉक्सिक और हर्बल ऑर्गेनिक वस्तुएं बनाकर विद्यार्थियों ने बंटोरी वाहवाही
दुर्ग-भिलाई
-कल्याण कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में लगा 'बॉयो बाजार'
- स्टूडेंट्स ने बनाया कैंडल, परफ्यूम, हवन कप, साबुन और चॉकलेट
भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यायल में 'बॉयो बाजार'का आयोजन किया गया। कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इस इवेंट में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने इको फ्रेंडली बहुपयोगी वस्तुओं को स्वयं ही आकार दिया। इस इवेंट में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली। महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य से लेकर सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्षों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की।
'बॉयो बाजार' में बच्चों ने कैंडल, साबुन, कार परफ्यूम, हवन कप, चॉकलेट्स आदि जैसे उपयोगी वस्तुओं को बनाया। इको फ्रेंडली, नॉन टॉक्सिक, हर्बल ऑर्गेनिक का प्रमुखता से ध्यान रखा गया। बॉयो बाजार में स्टॉल में इसे बेचा गया। इससे बच्चों की आमदनी हुई। अन्य विभाग के प्राध्यापकों ने सारे प्रोडक्ट्स की प्रशंसा की। साथ ही आकर्षक प्रोडक्ट्स की मेकिंग, पैकिंग और पैकेजिंग को सभी ने सराहा। इसके अलावा विभाग के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से प्रकृति से लेकर प्राकृतिक चक्र और मानव जीवन में बायोटेक्नोलॉजी की महत्ता को रेखांकित किया गया।
- आयोजक बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की अध्यक्ष
डॉ.सौम्या खरे ने कहा कि इससे स्टूडेंट्स को इनोवेटिव चीज सीखने मिलता है। साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को तराशा गया। विभाग के अन्य प्राध्यापकों के गाइडेंस से बच्चों का 'बॉयो बाजार' सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर आभा जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रज्ञा चन्द्राकर का मार्गदर्शन और विभागीय कर्मचारियों व विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इससे पहले बच्चों की हुई थी ट्रेनिंग ..
एचओडी डॉ.सौम्या खरे ने बताया कि 'बॉयो बाजार' से पहले बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए उनकी ट्रेनिंग भी कराई गई थी। ताकी बच्चें बहु उपयोगी वस्तुओं को आसानी से आकार दे पाए। साथ ही बच्चें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा पाए। उन्होंने बताया कि बॉयो इंटरप्रेन्योरशिप बच्चों के सिलेब्स का हिस्सा है। इसे बच्चों तक पहुंचाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर्स के साथ प्लानिंग करके 'बॉयो बाजार' के थीम को आकार दिया जा सका। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर आभा जोशी और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रज्ञा चंद्राकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
प्राचार्य ने की प्रशंसा ..
'बॉयो बाजार' का शुभारंभ करने से पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साल 2047 के आत्मनिर्भर भारत की कल्पना में आप नवजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी।
इस दौरान वाणिज्य संकाय के प्रभारी डॉ.सलीम अकील, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणि मेखला शुक्ला, डॉ.क्षिप्रा सिन्हा, डॉ.हरिश कश्यप, डॉ.गुणवंत चन्द्रौल, डॉ.कविता वर्मा, स्पोर्ट्स ऑफिसर भुवनेश्वर साहू आदि मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.