होम / दुर्ग-भिलाई / भिलाई के व्यापारी नेता ज्ञानचंद जैन बने कैट छत्तीसगढ़ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की छत्तीसगढ़ इकाई में भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी (सांसद) एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कैट के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन और प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि ज्ञानचंद जैन पूर्व में भी कैट के प्रदेश सचिव एवं भिलाई अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। वर्तमान में वे स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष हैं और व्यापारिक हितों की रक्षा एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्यरत हैं।
जैन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन की सूचना मिलते ही भिलाई एवं दुर्ग के व्यापारी समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, व्यापारी नेता रामकिशन मुंद्रा, श्रीनिवास खेड़िया, रामकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद बाकलीवाल, सुरेश रतनानी, वृंदावन पंडा, राधे गोविंद बाजपेयी, पी.एल. पाठे, अजय कनोजिया, महिला विंग की अध्यक्ष सुमन कनोजे, सुश्री कंचन सिंह, कैट महिला विंग दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन, पवन बड़जात्या सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
मनोनयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ज्ञानचंद जैन ने कहा कि- “मैं इस दायित्व का निर्वहन पूरे समर्पण के साथ करूंगा। न केवल भिलाई, बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण और उनके हितों की रक्षा के लिए कैट छत्तीसगढ़ के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.