दुर्ग। केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संघ के सचिव डॉ. अजय आर्य ने महापौर श्रीमती बाघमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
भेंट के दौरान केंद्रीय विद्यालयों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ की ओर से नगर निगम और विद्यालयों के बीच स्वच्छता, हरित पर्यावरण, साक्षरता एवं जनजागरण अभियानों में पारस्परिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार साझा किए गए।
डॉ. अजय आर्य ने महापौर को केंद्रीय विद्यालयों में संचालित नवाचारात्मक गतिविधियों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों, तथा शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने भविष्य में महापौर महोदया को केंद्रीय विद्यालय के दौरे के लिए आमंत्रित भी किया, ताकि नगर के जनप्रतिनिधियों को विद्यालयों की गुणवत्ता एवं कार्यप्रणाली से सीधे परिचित कराया जा सके।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा हैं, और उनके मार्गदर्शन से ही नई पीढ़ी में संस्कार और ज्ञान का विकास संभव है। उन्होंने नगर निगम की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालय परिवार से सहयोग की अपेक्षा जताई और केंद्रीय विद्यालयों की शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी डी.के. पटले और एम.के. भारद्वाज भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल की यह मुलाकात नगर के शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र में संयुक्त प्रयासों के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक पहल मानी जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.