-एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू पहुंचे दुर्ग, कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
दुर्ग। कांग्रेस में दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई शहर के नए अध्यक्षों के चयन के लिए कवायद शुरु हो गई है। इस सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत दुर्ग जिला संगठन चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक यूडी मिंज के साथ राजीव भवन (कांग्रेस भवन) दुर्ग पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया। पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षकों के राजीव भवन पहुंचने पर दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों में भारी उत्साह रहा। फलस्वरुप दावेदारों ने अध्यक्ष पद का फॉर्म लेने भारी उत्साह दिखाया। दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 25 से अधिक दावेदारों ने फॉर्म प्राप्त किया है, वहीं दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए 10 से अधिक फॉर्म लिए गए है। नगर निगम के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दीपक दुबे, पूर्व सभापति राजेश यादव, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी,पूर्व एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, कौशल किशोर सिंह, मोहित वाल्दे, जितेन्द्र तिवारी, विमल यादव,फिरोज खान के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्ग शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म प्राप्त कर अपनी दावेदारी की गई है। इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपक दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा फॉर्म प्राप्त किए गए है। जिससे राजीव भवन में गहमागहमी का माहौल रहा।
इसके पहले संगठन चुनाव के पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में श्री लल्लू ने संगठन सृजन अभियान के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के बीच से ही संगठन का अध्यक्ष बनाया जाना है। जो दावेदार संगठन सृजन अभियान के नियमों में खरा उतरेगा, वही दावेदार अध्यक्ष बनेगा। इसके अलावा श्री लल्लू ने संगठन के अन्य विषयों पर भी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आएन वर्मा, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, हमीद खोखर, युकां महासचिव संदीप वोरा, कांग्रेस नेता बंटी हरमुख, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर, गौरव उमरे, चिराग शर्मा के अलावा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बता दें कि एआईसीसी द्वारा दुर्ग जिला संगठन चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू दुर्ग में 15 अक्टूबर तक रहेंगे। इस दौरान वे अध्यक्ष पद के दावेदारों के अलावा स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। प्रत्याशी चयन के लिए श्री लल्लू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं से भी रायशुमारी करेंगे। तत्पश्चात अंतिम मुहर के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम कांग्रेस हाईकमान दिल्ली भेजा जाएगा। बताया गया है कि अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू कल 5 अक्टूबर को भिलाई कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे अध्यक्ष पद के दावेदारों से आवेदन भी लेंगे। पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू शनिवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ जीई रोड होते हुए राजीव भवन पहुंचे थे। इस दौरान जीई रोड पर मालवीय नगर चौक में प्रदेश कांग्रेस के सचिव अय्यूब खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान अय्यूब खान समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.