दुर्ग। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति व निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन्हीं के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वह कल 4 अक्टूबर को दुर्ग पहुंचेंगे और 15 अक्टूबर तक जिले में रहकर बैठकें लेंगे।
पहले दिन का कार्यक्रम (4 अक्टूबर)
एआईसीसी पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू कल दोपहर 12:30 बजे रायपुर से राजीव भवन दुर्ग पहुंच कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इस बैठक में दुर्ग ग्रामीण व दुर्ग शहर कांग्रेस के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी, मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रमुख और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
3:00 बजे : राजीव भवन दुर्ग में संयुक्त पत्रकार वार्ता
तत्पश्चात स्थानीय सामाजिक, सामुदायिक समूहों और प्रभावशाली व्यक्तियों से चर्चा
दूसरे दिन का कार्यक्रम (5 अक्टूबर)
सुबह 10:30 बजे : भिलाई शहर जिला कांग्रेस की बैठक, जिसमें वरिष्ठ नेता, सांसद-विधायक, पूर्व विधायक और सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रमुख शामिल होंगे।
12:15 बजे : भिलाई शहर जिला कांग्रेस की पत्रकार वार्ता
2:00 बजे : भिलाई जिला कांग्रेस कार्यालय में सामाजिक व सामुदायिक समूहों के साथ चर्चा
ब्लॉक स्तरीय बैठकें व रायशुमारी
पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू पहले दो दिनों के कार्यक्रम के बाद वन टू वन रायशुमारी और अभिमत लेने के लिए ब्लॉकवार बैठकें लेंगे –
6 व 7 अक्टूबर : भिलाई शहर जिला कांग्रेस के 6 ब्लॉकों की बैठक
8 व 9 अक्टूबर : दुर्ग शहर जिला कांग्रेस के सभी ब्लॉकों की बैठक
9 अक्टूबर : दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस के पाटन, जामगांव और कुम्हारी ब्लॉकों की बैठक
10 अक्टूबर : दुर्ग ग्रामीण के अहिवारा और जामुल ब्लॉक की बैठक
11 अक्टूबर : दुर्ग ग्रामीण के धमधा और दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक की बैठक
अध्यक्ष पद हेतु आवेदन व नामांकन ...
12 अक्टूबर : दुर्ग शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु आवेदन और नामांकन, साथ ही प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा (राजीव भवन दुर्ग)
13 अक्टूबर : दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु आवेदन और नामांकन (राजीव भवन दुर्ग)
14 अक्टूबर : भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु आवेदन और नामांकन (भिलाई कार्यालय)
वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल ...
बैठकों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल सहित वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने जानकारी दी कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यह प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से होगी, ताकि पार्टी की जड़ों को और मजबूत किया जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.