प्रतिदिन हो रहे विविध संगीतमय कार्यक्रम, मेले में भी उमड रही भीड
भरवेली। स्थानीय मॉयल लिमिटेड भरवेली खदान द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि अपनी पूर्ण गरिमामय तरीके से मनाई जा रही है। जिसमें खदान में काम करने वाले सभी जाति धर्म के कामगार कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन प्रदान करके भव्य आयोजन विगत 50 वर्षो से अधिक समय से आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी जाति वर्ग की रूचि के अनुरूप विविध संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसका आनंद उठाने के लिये प्रतिदिन हजारों की भीड यहा पहुंच रही है। वष्र 2025 में आयोजित नवरात्रि पर्व में भरवेली मॉयल दुर्गा उत्सव में विगत 20 वर्षो से डेकोरेशन का काम देखने वाले मयूर डेकोरेशन जिसके संचालक सोनू बर्वे है द्वारा लगभग 3300 मीटर कपडे के माध्यम से निर्मित आकर्षक मंदिर इस बार भी आम जनता को प्रभावित कर रहा है। इसी तरह से मैदान के चारों ओर व्यवस्थित रूप से दुकानों को भी नया रूप प्रदान किया गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मातारानी के दर्शन और मंदिर को देखने भक्तों की भीड उमड रही है। मातारानी की कृपा से मौसम उतार चढ़ाव भरा होने के बाद भी दर्शनार्थियों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है। सोनू बर्वे द्वारा वर्षो से मॉयल भरवेली दुर्गाउत्सव का मंदिर निर्माण सहित संपूर्ण डेकोरेशन साकार किया जाता है। इस मेले में विविध सामानों की दुकानें, मनोरंजन के लिये झुले, चाय पान के स्टाल और ऐसे विविध दुकानों में मेले की व्यवस्था में चार चांद लगा रही है। इसके जरिये छोटे छोटे दुकानदार भी अपना आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे है।
मॉयल लिमिटेड के द्वारा आयोजित इस दुर्गाउत्सव में प्रथम दिन जागरण गायिका पूजा साकरे द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित देवी भक्तों का खूब मनोरंजन किया। संपूर्ण पंडाल को भक्तिमय बना दिया। जबकि दूसरे दिन अशोक मिश्रा द्वारा निर्देशित रामकथा का आयोजन भी पहली बार सराहनीय प्रस्तुती रही। भक्ति गीतों के गायक इसरत जहां मुम्बई और अमन परवाना द्वारा आकर्षक एवं मन छुने वाले देवी जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जबकि छत्तीसगढी कार्यक्रम के अंतर्गत अमर श्रीवास भिलाई के द्वारा लोकसंगीत का सराहनीय प्रस्तुती दी गई। वहीं आर्केस्ट्रा नागपुर के साथ लोकप्रिय कॉमेडियन कलाकार वीआईपी द्वारा एक यादगार प्रोग्राम दिया गया। जिसकी सभी तरह सराहना की गई। मौसम के उतार चढाव के कारण अनेक प्रकार की परेशानियों के बावजूद दुर्गा चौक मैदान में आयोजित नवरात्रि समारोह में उमडने वाली भीड निरंतर बढ रही है। पूर्व की तरह इस बार भी देवी प्रतिमा का निर्माण कलकता के मूर्तिकार मंडल द्वारा किया गया है। जिसकी सुंदरता व आकर्षण की सभी तरफ प्रशंसा की जा रही है। आयोजन समिति के संरक्षक उम्मेद सिंह भाटी, अध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव विनय राहंगडाले, कार्यक्रम सचिव मंगेश डहाके, सहसचिव नरेन्द्र महेश, कोषाध्यक्ष मोहसीन अंसारी सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों अपना पर्याप्त समय रात्रि में आयोजित कार्यक्रमों में देकर पूरे आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने में अपना योगदान दे रहे है। समिति ने जनता से अपील की है कि मातारानी का यह पर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरिमामय तरीक से आयोजित किया जा रहा है जिसमें आने वाले दिनों में विविध तरह के और भी संगीतमय रोचक कार्यक्रम दुर्गा चौक मंच पर प्रस्तुत किये जायेगे। आयोजन समिति ने बैठने की व्यवस्थित रूप से व्यवस्था कुर्सियों पर पंडाल में की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लोग इस आयोजन को सफल बना सके। पूरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था भरवेली पुलिस थाने के नगर निरीक्षक के नेतृत्व में उनके स्टाफ के साथ मॉयल के सुरक्षा सैनिक एवं समिति के वालेटियंर द्वारा संभाली जा रही है। कुल मिलकार कर पूरा आयोजन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्साह उमंग व धार्मिक भावना का नया प्रतीक बनकर उभर रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.