-सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का हुआ शुभारंभ
बालाघाट। जिले में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निरंतर विभिन्न तरह की गतिविधियों का क्रियान्वयन जारी है। 27 सितंबर को बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य में 03 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का शुभारंभ शहर के तुरकर भवन प्रांगण में किया गया। जिसमें सांसद श्रीमती पारधी द्वारा उपस्थित समस्त जनों से स्वदेशी को अपनाने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु शुक्ला एवं गीता हनवत भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती पारधी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना न सिर्फ एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है बल्कि यह सम्पूर्ण देश का कर्तव्य है कि वे स्वदेश में बनी वस्तुओं का उपयोग अब अपनी दैनिक दिनचर्या में भी शामिल कर ले। सांसद श्रीमती पारधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह संकल्प है कि हम भारत को स्वदेशी बनाएंगे, और उनका यह संकल्प पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग अत्यंत लाभदायक है। यह दैनिक उपयोग में ही कारगर नही है, बल्कि स्वदेशी खाद्य सामग्री स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभदायक होती है।
सांसद श्रीमती पारधी ने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहन देने से हमारे देश की आर्थिक स्थिति एवं अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपना अपना पूर्ण योगदान देना है। स्वदेशी की शुरुआत हमे अपने ही घर से शुरू करनी होगी, तब जाकर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
सांसद श्रीमती पारधी ने आयोजित फ्रेश मेले के शुभारंभ अवसर पर स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा मेले में लगाए गए विभिन्न स्वदेशी वस्तुओं के स्टालों का निरीक्षण भी किया। जिसमे अलग अलग तरह की दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाली सामग्रियां मौजूद थी। श्रीमती पारधी ने स्व सहायता समूह के कार्यो की सराहना की। इस दौरान आजीविका मिशन से मुकेश बिसेन, ममता भीमटे, शशांक तिवारी, दिनेश कुमार, दिलीप गोंड, मुकेश गोखे सहित आजीविका मिशन की दीदिया उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अजय बैस द्वारा किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.