-महापौर अलका बाघमार बोलीं, स्वस्थ नागरिक ही शहर की प्रगति का आधार
-महापौर, सभापति व जिलाध्यक्ष ने किया शिविर का निरीक्षण, स्वयं भी करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
दुर्ग। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं गौरव उत्सव स्वर्णिम संकल्प व सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा श्रद्धेय मोतीलाल वोरा सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम और जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, स्वास्थ्य प्रभारी निलेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में किया।
महापौर, सभापति व जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया और लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच की अपील की। निगम के अनेक अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने भी इस अवसर पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के साथ मिलकर कोविड-19 काल में उल्लेखनीय सेवा देने वाले जिला चिकित्सालय के 29 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में स्वास्थ्यकर्मियों ने जनहित में जो त्याग और समर्पण दिखाया, वह रजत महोत्सव के अवसर पर गर्व का विषय है।
इस अवसर पर एमआईसी काशीराम कोसरे, अरुण सिंह, मनोज सोनी, गोविंद्र देवांगन, रेशमा सोनकर, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, ईई दिनेश नेताम, भवन अधिकारी गिरीश दिवान, आर.के. जैन, संजय ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डीएच ओ संजीव,एसएनएस नोडल अधिकारी डॉ अर्चना चौहान,डीपीएम डॉ भूमिका वर्मा,अनिता नायन सहित एमएमयू कुनाल, मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान, सुरेश गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कोविड संकट के समय स्वास्थ्य अमले ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा की। आज उनका सम्मान करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। नगर निगम, जिला प्रशासन व जिला चिकित्सा जनसेवा की इस परंपरा को आगे भी जारी रखेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.