होम / बड़ी ख़बरें / शासकीय वी.वाय.टी. पी.जी. कॉलेज में Zoological Association का उद्घाटन, विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में Inauguration of the Zoological Association के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के तत्वावधान में विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय, दुर्ग के न्यायाधीशगण महाविद्यालय पहुँचे और छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में एक न्यायाधीश ने छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के नाम पर होने वाली प्रताड़ना को रोकने के लिए बनाया गया है। साथ ही विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलाएँ और एक विकसित व कुप्रथा रहित समाज निर्माण में योगदान दें।
दूसरे न्यायाधीश ने साइबर अपराधों पर प्रकाश डालते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, फिशिंग आदि के खतरों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे अपराधों से बचाव हेतु व्यावहारिक उपाय भी बताए और सतर्क रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विधिक विषयों पर प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। न्यायाधीशगणों ने विस्तारपूर्वक उनके प्रश्नों का समाधान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.एन. झा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए.के. खान, विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या कुमुदिनी मिंज, तथा प्राध्यापकगण डॉ. उषा साहू, डॉ. नीरू अग्रवाल, मौसमी डे, डॉ. संजु सिन्हा, डॉ. अलका मिश्रा, सुदेश साहू, अनुराग मिश्रा एवं गोपाल राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को विधिक ज्ञान प्रदान किया बल्कि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.