होम / बड़ी ख़बरें / “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत दुर्ग पहुंचे सचिन पायलट का भव्य स्वागत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को दुर्ग पहुँचे। उनके आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ की परंपरागत संस्कृति के अनुरूप खुमरी पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, वरिष्ठ नेता अय्यूब खान, राजीव गुप्ता, नासिर खोखर, मुकेश साहू और मोहित वाल्दे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने “जनता के वोट की चोरी कर सत्ता हासिल की है” और जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।
अपने संबोधन में सचिन पायलट ने कहा – “आज देश और प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है। भाजपा ने सत्ता पाने के लिए जनादेश का अनादर किया और छल-फरेब से सरकार बनाई। परंतु जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस पार्टी ही लोकतंत्र, संविधान और आमजन के अधिकारों की सच्ची रक्षा कर सकती है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संगठन का हर कार्यकर्ता गाँव-गाँव, शहर-शहर जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को समझे और भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करे। “हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनाएँ कि जनता को फिर से कांग्रेस पर भरोसा हो और कांग्रेस की सरकार मजबूत बहुमत से बने।”
सचिन पायलट ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएँ और राजनीति में स्वच्छ विचारधारा और सेवा भाव को आगे बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और किसान हित कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक नारेबाजी की और सचिन पायलट के संबोधन का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सभा को संबोधित किया।
दुर्ग में आयोजित यह कार्यक्रम कांग्रेसजनों की एकजुटता और भाजपा सरकार के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश का प्रतीक बन गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.