होम / बड़ी ख़बरें / डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की बात, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बड़ी ख़बरें
नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है, वे 75 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनको फोन करके बधाई दी है। दोनों नेताओं ने बातचीत के बाद जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें विवादित मुद्दों को न उठाकर संयमित बातचीत का संकेत मिलता है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप के प्रयासों की सराहना की है, जिसका ट्रंप ने धन्यवाद कहा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद लिखा, अभी-अभी मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक शानदार फोन कॉल हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद! बता दें कि कुछ दिन पहले भी ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया पर महान नेता बता चुके हैं।
ट्रंप के संदेश के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं। बता दें, ट्रंप द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद दोनों नेताओं के संबंधों में खटास आई थी।
ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अगस्त में अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता रुक गई थी, जो मंगलवार को नई दिल्ली में एक बार फिर शुरू हो गई है। लगभग 7 घंटे तक चली इस दिन भर की चर्चा को दोनों सरकारों ने सकारात्मक और दूरदर्शी बताया है। बातचीत अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुई है, जिसमें विशेष प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.