होम / बड़ी ख़बरें / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान और विशाल रक्तदान शिविर
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत जिले में स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में 17 सितंबर की सुबह बस स्टैंड परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-स्वच्छता का संदेश और जागरूकता ..
सफाई अभियान में उपस्थित नेताओं ने झाड़ू लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों से अपने जीवन में इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
-रक्तदान शिविर का आयोजन ..
स्वच्छता कार्यक्रम के बाद जिला अस्पताल दुर्ग एवं जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें युवाओं, महिलाओं और आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर सेवा पखवाड़े में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
-नेताओं ने रखे अपने विचार ..
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है। इसका उद्देश्य सेवा को धरातल तक पहुंचाना और समाज को स्वच्छता व मानव सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने मोदी जी को विश्व का सर्वमान्य नेता बताते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का भाव "मानव सेवा ही माधव सेवा" है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान से शुरुआत कर रक्तदान जैसे कार्यक्रम जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होंगे।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश परिश्रम और राष्ट्रभक्ति से नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आधुनिक भारत के शिल्पकार और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का माध्यम हैं।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि मोदी जी ने देशवासियों को आवास, शौचालय, फ्री राशन, गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं से जीवन स्तर को ऊँचा उठाया है। स्वच्छ भारत अभियान से आज आम नागरिक भी गंदगी फैलाने से पहले सोचने लगे हैं। उन्होंने मोदी जी को निरोगी और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
सेवा पखवाड़े की रूपरेखा ..
सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू होकर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, जनकल्याण और सेवा कार्यों की श्रृंखला जिले के सभी 17 मंडलों में आयोजित की जाएगी।
भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ..
आयोजित कार्यक्रमों में जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, मंत्री आशीष निमजे, कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजन जोसफ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समाजसेवी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दुर्ग जिले में भाजपा द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर ने न केवल सेवा पखवाड़े की शुरुआत की, बल्कि जनमानस को स्वच्छता, सेवा और मानवता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.