होम / बड़ी ख़बरें / नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सिरप और गोलियां बरामद
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। पुलिस रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे महाअभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं, गोलियां और सिरप जब्त किया है।
-आरोपी का खुलासा..
सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वैभव खंडेलवाल को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने वैभव फर्मा सिटिकल नाम से फर्जी लाइसेंस बनाकर नशीली दवाओं का कारोबार शुरू किया था। वह सीधे निर्माताओं और इंडिया मार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से प्रतिबंधित दवाएं मंगाकर ई-अकाउंट से भुगतान करता और उन्हें स्थानीय स्तर पर बेचता था। आरोपी खुद भी इन नशीली दवाओं का सेवन करता था।
-बरामद सामग्री ..
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित दवाएं जब्त कीं—
जेबिस्कन सिरप – 12 नग
टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम – कुल 17,208 नग
मोबाइल फोन – 1 नग
-अपराध दर्ज ..
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 8, 22(ग), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे 17 सितंबर को गिरफ्तार कर माननीय सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया।
आपराधिक इतिहास ..
गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक रिकार्ड सामने आया है।
1. वर्ष 2017 – थाना मोहन नगर, अपराध क्रमांक 30/2017, धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. वर्ष 2019 – थाना दुर्ग, अपराध क्रमांक 699/2019, धारा 429 भादवि
3. वर्ष 2022 – थाना मोहन नगर, अपराध क्रमांक 241/2022, धारा 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट
4. वर्ष 2023 – थाना मोहन नगर, अपराध क्रमांक 520/2023, धारा 6/22(ग)/27(ए) एनडीपीएस एक्ट
पुलिस की आगे की कार्रवाई ..
पुलिस का कहना है कि आरोपी का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के बाहर कई राज्यों में फैला हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.