होम / बड़ी ख़बरें / इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने महापौर को सौंपा मांग पत्र, पार्किंग, स्वच्छता, सुरक्षा और दुकान फ्री-होल्ड की उठाई मांग
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र इंदिरा मार्केट एवं आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों ने बाजार की अव्यवस्थाओं और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर महापौर दुर्ग को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपने मांग पत्र में पार्किंग, सड़क एवं यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और दुकानों को फ्री-होल्ड घोषित करने जैसी कई प्रमुख मांगें रखीं।
त्योहारों के समय फुटकर व्यापारियों के लिए विशेष व्यवस्था की मांग ..
व्यापारियों ने कहा कि दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर बाजार में भारी भीड़ रहती है। इस दौरान पटाखा व्यापारियों की तरह फुटकर दुकानदारों के लिए भी नगर निगम को कोई बड़ा और सुरक्षित स्थल निर्धारित करना चाहिए, ताकि वे व्यवस्थित तरीके से व्यापार कर सकें। साथ ही इस व्यवस्था की जानकारी नगर निगम जनता को भी कराए।
सड़क और यातायात प्रबंधन ..
ज्ञापन में मांग की गई कि बाजार की मुख्य एवं सहायक सड़कों पर अतिक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँ। सड़कें अवरुद्ध न हों और स्थायी व्यापारियों तथा फुटकर दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान ko रखा जाए।
पार्किंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल ..
व्यापारियों ने पार्किंग व्यवस्था को अव्यवस्थित बताया। उन्होंने कहा कि इंदिरा मार्केट में दुकानों में माल पहुँचाने वाली गाड़ियों से अनावश्यक रूप से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं, पार्किंग स्थल खाली रखा जाता है और इसके विपरीत इंदिरा गांधी प्रतिमा के चारों ओर भारी गाड़ियाँ पार्क कराई जा रही हैं। इस क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडरों को पैसे लेकर दुकान लगाने दिया जाता है, जिससे हमेशा जाम की स्थिति रहती है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान पार्किंग ठेकेदार ने पार्किंग स्थल के भीतर अवैध रूप से होटल का निर्माण करा लिया है, जिससे पार्किंग की जगह और कम हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा घोषित मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण शीघ्र पूरा कर जनता और व्यापारियों के लिए शुरू करने की भी मांग की।
स्वच्छता और शौचालय सुविधा ..
महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ पिंक टॉयलेट का निर्माण कराने की मांग की गई। वहीं, पुरुषों के लिए बने पुराने शौचालयों के जर्जर हालात को देखते हुए उनका आधुनिक सुविधाओं सहित पुनर्निर्माण कराने पर जोर दिया गया।
प्रकाश और दिशा-निर्देश ..
व्यापारियों ने कहा कि बाजार की कई प्रमुख गलियों में प्रकाश व्यवस्था खराब है, जिससे अंधेरा बना रहता है। उन्होंने प्रमुख बाजारों और चौक-चौराहों पर दिशा सूचक बोर्ड और बाजार-क्षेत्र के नाम वाले होर्डिंग लगाने की मांग की।
सुरक्षा और अपराध नियंत्रण ..
व्यापारियों ने पूरे बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। साथ ही, इंदिरा गांधी प्रतिमा और मोती कॉम्प्लेक्स पर स्थायी पुलिस चौकी स्थापित कर अपराधियों पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई।
दुकानों को फ्री-होल्ड करने की मांग ..
व्यापारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में नगर निगम द्वारा व्यापारियों को आबंटित दुकानों को फ्री-होल्ड घोषित कर दिया गया है, लेकिन दुर्ग के व्यापारी अब भी इससे वंचित हैं। उन्होंने महापौर से शीघ्र कार्रवाई कर दुकानों को फ्री-होल्ड घोषित कराने की मांग की।
जर्जर कॉम्प्लेक्स बने खतरा ...
व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा निर्मित कॉम्प्लेक्सों की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई इमारतों की छतों से पानी टपक रहा है और हिस्से टूट-टूटकर गिर रहे हैं। इससे व्यापारियों और ग्राहकों की जान को खतरा है। उन्होंने बिना देरी किए इन इमारतों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू करने की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि ये सभी मांगें सीधे व्यापारियों की मूलभूत सुविधाओं और बाजार की व्यवस्था से जुड़ी हुई हैं। उन्हें उम्मीद है कि महापौर इनके समाधान पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्यवाही करेंगी। व्यापारियों ने विश्वास जताया कि यदि वर्तमान कार्यकाल में इन समस्याओं का समाधान कर दिया गया, तो वे भविष्य में भी पूरे भरोसे और समर्थन के साथ नगर निगम का सहयोग करेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.